scorecardresearch

Karwa Chauth 2023: इस कथा के बिना अधूरा है व्रत, GNT पर सुनें करवा चौथ की प्रचलित कथाएं

करवा चौथ का पर्व शुभता और सौभाग्य का प्रतीक है. मान्यता है कि पूरे विधि-विधान से करवा चौथ का व्रत रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आज के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. चांद को सुख और शांति का कारक माना जाता है. इसलिए करवा चौथ पर चांद की पूजा कर महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन में सुख शांति और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

The festival of Karwa Chauth is a symbol of auspiciousness and good fortune. It is believed that by observing the fast of Karwa Chauth with full rituals, one attains unbroken good fortune.