scorecardresearch

आ गई बाबा के दर्शन की घड़ी: अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था

अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था आज रवाना हो गया है. कोरोना के दो साल बाद हो रही इस यात्रा को लेकर इस बार पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ये यात्रा 43 दिनों तक चलेगी. इस बार यात्री बड़ी संख्या में बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं भोले नाथ की नगरी काशी में अब नए जोड़े बाबा का आशिर्वाद ले पाएंगे. जल्द ही काशी विश्वनाथ में जल्द ही शहनाई गूंजेगी और भगवान शिव भी विवाह के साक्षी बनेंगे. वहीं 1 जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथ यात्रा में गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ शामिल होंगे. इस मेले का आयोजन पूरे दो साल बाद किया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के जमालपुर में भगवान जगन्नाथ मंदिर में सुबह करीब 4 बजे मंगला आरती करेंगे और रथ यात्रा सुबह 7 बजे शुरू होगी. दूसरी तरफ पंजाब की दो बेटियों ने जज्बे के दम पर अपने परिवार और शिक्षकों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. इन दोनो बेटियों ने न सिर्फ स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है साथ ही कमजोर हालात में पढ़ाई करके अपने आप में एक मिसाल पेश की है.

Amid tight security, the first batch of Amarnath Yatra pilgrims left Jammu for the Kashmir Valley on Wednesday morning, from where they will undertake a pilgrimage to the cave shrine of Lord Shiva in the Himalayas in South Kashmir.