scorecardresearch

देश की कामयाब बेटियों की कहानी, द्रौपदी मुर्मू से लेकर 105 साल की धावक दादी को जानिए

आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रही हैं. कामयाबी का परचम लहरा रही हैं और उनकी इस ताकत को सब सलाम करते हैं. इसमें एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से लेकर 105 साल की धावक दादी की बात होगी. उस महिला समूह के बारे में भी बताएंगे, जिनका मकसद महिलाओं के हुनर को पहचान और उनके बनाए उत्पादों को बाजार दिलाना है. उन बेटियों की कहानी भी आपको बताएंगे, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने सपने को पूरा किया है.

Today women are leaving their mark in every field. She is hoisting the flag of success and everyone salutes her strength. In this, there will be talk of NDA's presidential candidate Draupadi Murmu to 105-year-old runner grandmother. We will also tell about the women's group, whose purpose is to recognize the talent of women and to market the products made by them. Will also tell you the story of those daughters, who have fulfilled their dreams with their hard work and dedication.