देश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी बिहार तक लू से हाहाकार जारी है. लोग बादल बरसने का इंतजार कर रहे हैं. IMD के मुताबिक, दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है.उत्तर भारत को अभी मॉनसून के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
On one hand, it is extremely hot in North India. On the other hand, monsoon rains are occurring in western and southern areas including Maharashtra, Kerala. Watch this show to know when monsoon will reach entire North India including Delhi.