scorecardresearch

कोलकाता का कुमारतुली इलाका मूर्तियों के लिए दुनियाभर में मशहूर, मूर्तियां 90 देशों में होती है सप्लाई

पश्चिम बंगाल का दुर्गा पूजा दुनियाभर में मशहूर है. मां दुर्गा की प्रतिमा के लिए दुनियाभर में कोलकाता का ये कुमारतुली इलाका मशहूर है. गलियों दोनों तरफ बने कच्चे-पक्के मकानों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं अटी पड़ी हैं. कुछ मूर्तियों में रंग भरे जा रहे हैं. तो कुछ अभी आकार ही ले रही हैं. छोटी -बड़ी हज़ारों मूर्तियां और उन्हें गढ़ते तराशते कलाकार आपको दिख जाएंगे. वो इसलिए क्योंकि यहां बनी मूर्तियों की डिमांड विदेशों तक में है. महालाया के दिन तक कुमारतुली में मूर्ति लेने वालों की भीड़ रहती है. यहां आज भी मूर्तियां पारंपरिक तरीके से ही बनती हैं. सांचों में ढालकर नहीं.

Durga Puja of West Bengal is famous all over the world. This Kumartuli area of Kolkata is famous all over the world for the idol of Maa Durga. Statues of Maa Durga are littered in the kutcha and pucca houses built on both sides of the streets. Some idols are being filled with colors. So some are just taking shape.