शारदीय नवरात्र पर पूरा देश शक्ति उत्सव मना रहा है. भजन, गरबा और कला के जरिए लोग भगवती मां की महिमा का गुणगान कर रहे हैं. लेकिन कहते है ना दुर्गा पूजा का हर रंग निराला होता है तो शानदार और भव्य दुर्गा पंडाल बनाकर भी समाज को बेहतर संदेश दिये जा रहे हैं. कोलकाता में एक से बढ़कर एक दुर्गा पूजा पंडाल शहर की शोभा बढ़ा रहे हैं. हर पंडाल की अलग कहानी है. ऐसे में शौर्य और बुराई पर अच्छाई की जीत दर्शाता एक पंडाल भी खास आकर्षण बना हुआ है. तो चलिये आपको ऐसे ही एक सुंदर पंडाल में लेकर चलते हैं जहां भगवती मां महिषासुर मर्दिनी रूप में विराजमान हैं.