scorecardresearch

नवरात्रि से पहले कोलू डॉल प्रदर्शनी, कलाकृतियों का लगा अनुठा कलेक्शन

चेन्नई के कुरालगाम में लगी कोलू डॉल प्रदर्शनी में पेश की गईं हैं. नवरात्र का मौका धार्मिक दृष्टि से बेहद खास होता है. ऐसे में आम लोगों को बेसब्री से इस प्रदर्शनी का इंतजार रहता है ताकि वो अपने घरों में रखने और पूजा-अर्चना के लिए देवी-देवताओं और संतों की मूर्तियां खरीद सकें. इस प्रदर्शनी में इस बार करीब डेढ़ करोड़ का कारोबार होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इससे उन छोटे उद्यमियों और कलाकारों को फायदा होगा. जिन्होंने प्रदर्शनी में अपनी कला की नुमाइश की है. साथ ही साथ इस कला को भी बढावा मिलेगा.

Kolu dolls have been presented in the exhibition in Kuralgam, Chennai. The occasion of Navratri is very special from a religious point of view. In such a situation, common people eagerly wait for this exhibition so that they can buy idols of gods and goddesses and saints to keep in their homes and for worship.