बस कुछ घंटे और और फिर छोटे परदे पर दस्तक देंगी घर घर की पहचान. हर दिल अजीज तुलसी विरानी जिनके बिना क्योंकि सास भी कभी बहू थी. सीरियल की कल्पना भी नहीं की जा सकती. 17 साल बाद वो कल्पना एक बार फिर साकार होने जा रही है. अब से थोड़ी देर बाद कल्ट शो...क्योंकि सास भी कभी बहू थी. सीजन 2 नए रंग रूप में वापसी करने जा रहा है.