प्रयागराज माघ मेले की रौनक से चहक रहा है. आस्था के इस मेले में लाखों लोग आ रहे हैं. बीते दो दिनों में तो यहां रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे. मेले में आस्था के अलग-अलग रंग दिख रहे हैं. कईं भजन कीर्तन हो रहा है तो कहीं साधु संत धुनी रमाए बैठे हैं. सवा पांच लाख रुद्राक्ष से तैयार हुआ शिवलिंग भी लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है. मेले के लिए सुरक्षा और निगरानी के हाईटेक इंतजाम भी किए गए हैं. देखें चाय पर चर्चा.
In the last two days, a record number of devotees reached In Prayagraj Magh Mela. Hi-tech arrangements for security and surveillance have also been made for the fair. Watch this Video To know more.