चाय पर तो नहीं लेकिन भारत में सिर्फ एक ही चीज़ की चर्चा है. मेसी के गोट इंडिया टूर की...जिसकी शुरआत अब से चंद घंटों के बाद होने वाली है...लेकिन मेसी के फैन्स तो जैसे पलके बिछा कर उनका इंतज़ार कर रहे हैं .फुटबॉल में जिनका सिर्फ नाम ही काफी है, मैदान पर जिनकी रफ्तार चीते से भी तेज़ होती है... वो लियोनेल मेसी, 14 साल बाद भारत आ रहे हैं ..रात लगभग डेढ़ बजे वो कोलकाता पहुंचेंगे, तो कैसी हैं तैयारियां... देखते हैं