देशभर में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जो नई फसल के आगमन और ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है. गुड न्यूज़ टुडे पर एक विशेष बुलेटिन में, एंकर शगुफ्ता साहिल देव ने इस पर्व को एकजुट होकर जीवन के नए अवसरों का जश्न मनाने का मौका बताया. उत्तर भारत, विशेषकर पंजाब और हरियाणा में उत्सव का माहौल रहा. चंडीगढ़ में सीआरपीएफ (CRPF) के 5 सिग्नल बटालियन के जवानों ने अपने परिवारों के साथ लोहड़ी और बटालियन का रेजिंग डे मनाया.