scorecardresearch

नवरात्र को लेकर अहमदाबाद के बाजारों में रौनक, झुमके, बाली और गरबा ड्रेस जमकर हो रही खरीददारी

बाजार में गरबा प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली है. गरबा प्रेमी चनियाचोली के साथ साथ सजने-संवरने के लिए तरह-तरह के आभूषण बाजार में आ गए हैं. आभूषण खरीदने के लिए गरबा के दीवानों की भीड़ उमड़ पड़ी है. अहमदाबाद के कपड़ा बाजार में गरबा प्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक रंग और कढ़ाई के गरबा ड्रेस मौजूद हैं. महज महिलाओं के ही नहीं बल्कि पुरुषों के पारंपरिक गरबा परिधान से बाजार पटा पड़ा है. खरीदार अपनी सहूलियत और बजट के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं.

A huge crowd of Garba lovers has been seen in the market. Various types of jewelery have come in the market to decorate along with Garba lovers Chaniyacholi. Garba fans thronged to buy jewellery. There are more than one color and embroidered Garba dresses for Garba lovers in the textile market of Ahmedabad.