मध्य प्रदेश के दमोह शहर के असाटी वार्ड में एक मकान का कंस्ट्रक्शन चल रहा था. तभी निर्माण कार्य के दौरान खुदाई कर रहे मजदूर हल्ले अहिरवार को चांदी के सिक्कों से भरा एक मटका मिला. मटके में चांदी के सिक्के देखकर मजदूर की आंखें फटी की फटी रह गईं. पहले हल्ले अहिरवार चांदी के सिक्कों को अपने घर ले गया, लेकिन फिर उसे लगा कि सिक्के पुलिस को दे देने चाहिए. जिसके बाद उसने थाने पहुंच कर टीआई को सिक्के सौंप दिए.
A daily wage worker in Madhya Pradesh's Damoh unearthed a treasure during the excavation work of an old house. Watch this show to know more about the story.