scorecardresearch

Magh Mela 2026: माघ मेले में ठंड पर भारी आस्था, कल्पवासी 6 डिग्री तापमान में भी कर रहे गंगा स्नान, देखिए रिपोर्ट

प्रयागराज में चल रहे माघ मेला में आस्था के रंग गहराते जा रहे हैं। संगम की रेती पर तंबुओं का शहर कोहरे में लिपटा है. पारा लुढकता जा रहा है लेकिन इस ठिठुरने वाली सर्दी में आस्था हर मुश्किल पर भारी है लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं...लेकिन इस ठंड में अडिग हैं. कल्पवासी 6 डिग्री तापमान में भी तड़के गंगा स्नान करते हैं. उसके बाद दिन भर भजन पूजा पाठ में रमे रहते हैं। कल्पवासियों का भजन, जप-तप और साधना की शक्ति, सर्द मौसम को ही बेमानी साबित कर रही है.