scorecardresearch

देशभर में मकर संक्रांति की धूम, पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, देखिए अलग-अलग शहरों से आई रिपोर्ट

मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी के दुर्लभ संयोग पर प्रयागराज के संगम तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. 100 साल बाद बने बुधादित्य राजयोग और पंचग्रही योग जैसे शुभ संयोगों के बीच, कड़ाके की ठंड के बावजूद लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई. प्रशासनिक व्यवस्था के तहत मेला क्षेत्र को सात सेक्टरों में बांटा गया और चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की गईं. इसी माघ मेले में, छह वर्षीय आध्यात्मिक प्रतिभा श्री ईश बाहुबली अपने शुद्ध मंत्रोच्चार से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. यह उत्सव केवल प्रयागराज तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि वाराणसी, हरिद्वार से लेकर गंगा सागर तक भक्तों का उत्साह चरम पर था. देश के अन्य हिस्सों में जयपुर के काइट फेस्टिवल और गुजरात के पतंगों से सजे मंदिरों ने उत्सव में नया रंग भरा. दक्षिण भारत में पोंगल और असम में बिहू का पर्व भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.