फिल्म कांतारा ने देश में खूब धूम मचाई, छप्परफाड़ कमाई की और अब ऑस्कर की रेस में भी ये फिल्म शामिल हो गई है. मेकर्स इस फिल्म को ऑस्कर की कसौटी पर भी परखना चाहते हैं. लिहाजा प्रोड्यूसर ने फिल्म कांतारा को ऑस्कर में भेजने का फैसला किया है. कांतारा ने दर्शकों और क्रिटिक्स की तो खूब वाहवाही बटोरी अब देखना है कि ऑस्कर की रेस में फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है.
The film Kantara made a lot of noise in the country, earned a lot of money and now this film has also been included in the Oscar race. Makers also want to test this film on the criteria of Oscar. So the producer has decided to send the film Kantara to the Oscars. Kantara won a lot of accolades from the audience and critics, now it has to be seen how the film fares in the Oscar race.