scorecardresearch

मिलिए 5 साल के भागवत दास ब्रह्मचारी से जिनके भक्त हैं सांसद Anurag Thakur, बन चुके हैं Tedx स्पीकर

मन में लगन हो तो चेहरे पर दिख जाती है. आज ऐसी ही लगन की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं. आज दो तस्वीरें आपके सामने होंगीं और ये दोनों तस्वीरें बेहद खास होंगी. क्योंकि हम आपकी मुलाकात ऐसे दो बच्चों से कराने जा रहे हैं जो अलग अलग वजह से चर्चा में हैं. सबसे पहले आपकी मुलाकात 5 साल के भक्त भगवत से कराएंगे. ये अभी पांच साल के हैं लेकिन इस उम्र में इनका गीता ज्ञान चकित कर देने वाला है.