scorecardresearch

Kerala और Maharashtra समेत 14 राज्यों में मॉनसून की तेज़ दस्तक, आपके शहर में कब होगी बारिष, देखिए मौसम विभाग ने क्या कहा

देश में मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है, जिसके पीछे विभिन्न मौसमी कारण बताए गए हैं. मौसम की सटीक भविष्यवाणी के लिए स्वदेशी 'भारत फोरकास्ट सिस्टम' भी शुरू किया गया है. सीमा पार आतंकवाद पर एक वक्ता ने कहा, 'अब हमें सबूत नहीं देना पड़ रहा है, वो तो भला दे रहा है.' 'ऑपरेशन सिंदूर' में महिला जवानों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पार फायरिंग का बीएसएफ ने जवाब दिया, जिसमें दो जवान शहीद हुए. बीएसएफ ने कहा, 'हमारे जो दो बहादुर सीमा प्रहरी शहीद हुए हैं तो उनकी याद में हम अपनी दो सीमा चौकियों का नाम उनकी याद में रखेंगे,' साथ ही सांबा में एक चौकी का नाम 'सिंदूर' रखने का प्रस्ताव है. इसके अतिरिक्त, भारतीय सेना गुरेज़ घाटी में खैरियत पेट्रोल चला रही है, देश में बड़ा मंगल व शनि जयंती मनाई जा रही है, और हाथियों की निगरानी के लिए तकनीक का उपयोग हो रहा है.