scorecardresearch

Morbi Bridge Collapse: मोरबी में इन युवकों कमाल कर दिया..जानिए देश में हर तरफ क्यों हो रही चर्चा?

Morbi Bridge Collapse News :गुजरात के मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद कुछ युवाओं ने ऐसा जज्बा दिखाया, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है. ये जज्बा दिखाया, उन युवाओं ने जो खुद को देश की रक्षा के लिए तैयार कर रहे हैं. दरअसल, जब मोरबी में पुल टूटा तो वहां कई लोग देवदूत बन कर सामने आए. इन लोगों ने अपने स्तर पर राहत और बचाव का काम शुरू किया. मदद करने वालों में आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक भी शामिल थे. जिन्होंने एक पूर्व आर्मी मैन के साथ मिल कर कई लागों की जान बचाई. देखें चाय पर चर्चा.

After the tragic accident in Morbi, Gujarat, some youth started relief and rescue work before the NDRF team reached. Among those who helped were youths preparing for recruitment in the army.