इंदौर की रहने वाली वियांशी नाम की बच्ची ने 3 साल 3 महीने और 25 दिन की छोटी सी उम्र में हनुमान चालीसा पढ़ने का विश्व रिकॉर्ड बना डाला है. इस बच्ची को पूरी हनुमान चालीसा कंठस्थ है. वियांशी ने ढाई साल की उम्र से हनुमान चालीसा पढ़ने का प्रयास शुरु किया था और 9 महीने के अंदर इसने इसमें इतनी महारत हासिल कर ली कि अब इसका रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
A 3-year-old Viyanshi from Indore, has created a world record for reciting Hanuman Chalisa at a very young age. This little girl has memorized the entire Hanuman Chalisa. Watch this show to know more about the story.