इस बार गणेश उत्सव में भक्तों ने लालबाग के राजा को दिल खोलकर दान दिया है. मुंबई में बप्पा को भेंट किए गए कीमती उपहारों की नीलामी की गई. नीलामी में भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बप्पा की निशानी को घर ले जाने की होड़-सी मच गई. इस ऑक्शन से जुटाई गई रकम का चैरिटी में इस्तेमाल किया जाएगा और जरुरतमंदों की भलाई में काम लाया जाएगा. लालबाग के राजा को इस बार श्रद्धालुओं ने सोना-चांदी के अलावा इलेक्ट्रिक बाइक और क्रिकेट का बल्ला भी भेंट किया.
This year during Ganesh Utsav, devotees have donated generously to the Lalbaugcha Raja. Precious gifts presented to Bappa were auctioned in Mumbai. Watch this show to know more about this story.