scorecardresearch

NASA के रोवर की सबसे बड़ी खोज, मंगल पर मिले जिंदगी के निशान, वैज्ञानिक भी हैरान

क्या इस दुनिया के अलावा एक दुनिया और है. क्या दूसरे किसी ग्रह पर भी जिंदगी है या थी. ये सवाल सदियों से हम इंसानों के मन में है. साइंटिस्ट भी पृथ्वी से अलग ब्रह्मांड में जिंदगी की तलाश में जुटे हैं. ऐसे में नासा को मार्स पर जिंदगी के कुछ निशान मिले हैं. दरअसल मंगल पर मौजूद नासा के एक रोवर ने पृथ्वी से करोड़ों किलोमीटर दूर जीवन के संकेत दिए हैं. नासा के रोवर से मिली तस्वीरों से कयास लगाए जा रहे हैं कि अरबों साल पहले शायद मंगल पर भी जीवन मौजूद था.