scorecardresearch

देश भर में मकर संक्रांति की रौनक, लोगों ने स्नान के बाद किया दान

मकर संक्रांति एक ऐसा पावन पर्व है, जो सनातनी परंपरा का प्रतीक है. इस पावन मौके पर पवित्र नदियों में स्नान की परंपरा है. इस मौके पर स्नान और दान का विशेष विधान है. ये पर्व प्रकृति और पर्यावरण के प्रति हमारी अगाढ़ आस्था को भी दर्शाता है. ये एक ऐसा त्यौहार है, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. लेकिन भावना सब जगह एक ही होती है. ये पर्व भी भारत की समृद्ध संस्कृति के दर्शन कराता है.

Makar Sankranti is a holy festival, which symbolizes the Sanatani tradition. There is a tradition of bathing in holy rivers on this auspicious occasion. There is a special ritual of bathing and charity on this occasion. This festival also shows our strong faith towards nature and environment. This is a festival which is celebrated with different names in different parts of the country. But the belief is same across nation. This festival also shows the rich culture of India.