सावन की शिवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर के शिवालयों में आस्था और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. हरिद्वार से लेकर प्रयागराज, गाजियाबाद और दिल्ली तक शिवभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. सुबह से ही श्रद्धालु अपने आराध्य भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं. गाजियाबाद के दुधेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से ही रौनक है, जहां हरिद्वार से गंगाजल भरकर लाए कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया.