चाय पर चर्चा में सबसे पहले बात मां की भक्ति और आस्था की शक्ति की. आज मां कात्यायिनी की पूजा-अर्चना का दिन है. मां शक्ति के नवदुर्गा रूपों में मां कात्यायनी देवी को छठा रूप माना गया है. कुंवारी कन्याओं के लिए मां कात्यायनी देवी की पूजा विशेष फलदायी है. दिल्ली के मशहूर कालकाजी और झंडेवालान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार है. लखनऊ के बड़ी काली मंदिर की रौनक भी देखने लायक है. हर तरफ आस्था और भक्ति की उमंग छाई है.
In the discussion on tea, the first thing to talk about is devotion to the mother and the power of faith. Today is the day of worship of Maa Katyayini. Mother Katyayani Devi has been considered as the sixth form among the Navadurga forms of Mother Shakti.