scorecardresearch

Sawan के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, देखिए देशभर के अलग-अलग मंदिरों से आई तस्वीरें

चाय पर चर्चा की शुरुआत सावन के सोमवार से. आज इस पावन महीने का तीसरा सोमवार है. और पूरे देश में बम बम भोले और हर-हर महादेव की गूंज है. ज्योतिर्लिंगों में बाबा के भक्तों की कतार लगी हुई है. सभी भोले शंकर की पूजा-अर्चना से उन्हें खुश कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं.

The discussion over tea started on the Monday of Sawan. Today is the third Monday of this holy month. And the whole country is echoing with Bam Bam Bhole and Har Har Mahadev. There is a queue of Baba's devotees at the Jyotirlingas. Everyone wants to please Bhole Shankar by worshipping him and get his blessings.