ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर ब्योमिका सिंह ने जानकारी दी. सशस्त्र बलों में विभिन्न अवसरों के लिए अलग-अलग यूनिफॉर्म होती हैं. दिल्ली जैसे पीस एरिया में अधिकारी सामान्यतः शुक्रवार को ही कॉम्बैट यूनिफॉर्म पहनते हैं, अन्यथा इसे किसी ऑपरेशन का संकेत माना जाता है, जैसा कि ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग के दौरान देखा गया. 17 फरवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी के विषय में कहा था, 'लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी एक्सरसाइज फोर्स एयठीन नामक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला है' भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच भारतीय सेना 'ऑपरेशन सिंदूर' चला रही है, जिसका देशभर में समर्थन हो रहा है. भोपाल में जुमे की नमाज़ पर लोगों ने कहा, 'आतंकवाद का पूरी तरह से सर्वनाश होना चाहिए.' तनाव के चलते आईपीएल स्थगित कर दिया गया है और चारधाम यात्रा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.