पूरे देश को आज पेरिस ओलंपिक(Paris Olympics) अच्छी खबर आ सकती है. भारत को आज एक नहीं, दो-दो मेडल की उम्मीद है. ये दो तस्वीरें इस वक्त भारतीय फैन्स के अरमानों की झांकी है. पूरा हिन्दुस्तान दुआएं कर रहा है कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पेरिस में भी टोक्यो(Tokyo Olympics) वाली कामयाबी दोहराएं. गोल्डन बॉय आज रात 11 बजकर 50 मिनट पर एक्शन में दिखेंगे, तो निगाहें मेन्स हॉकी टीम पर भी हैं. टीम इंडिया(Team India) आज शाम साढ़े 5 बजे ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए स्पेन के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics) में हॉकी (Indian Hockey Team) में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उम्मीद यही कि टीम इंडिया एक बार फिर ये कारनामा दोहराएगी और पेरिस में तिरंगा फहराएगी.