scorecardresearch

पिथौरागढ़: न दहेज..न शराब...न जश्न, सादगी के साथ कराई जाएगी शादी

कार्यक्रम में आज सबसे पहले हम आपको नए भारत की नई सोच दिखाने जा रहे हैं. एक ऐसा भारत जो नई परपंराएं बना रहा है. ऐसी ही एक कोशिश उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुई है और इसमें पिथौरागढ़ के 6 गांव शामिल हैं. दरअसल इन गांव ने शादी ब्याह को सादे तरीके से मनाने का फैसला किया है. ना तो डीजे बजेगा. ना शराब परोसी जाएगी. दहेज को भी नकार दिया गया है. दुल्हा दुल्हन को शगुन के तौर पर केवल 1 रुपया दिया जाएगा और मुंह भी टॉफी से मीठा कराया जाएगा. मतलब फिजूलखर्च बंद और पूरा ध्यान अपने सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने पर रहेगा.

Today, first of all in the program, we are going to show you the new thinking of New India. An India that is creating new traditions. One such attempt has been made in Pithoragarh of Uttarakhand and it includes 6 villages of Pithoragarh. Actually these villages have decided to celebrate marriage in a simple way. Neither will the DJ play. No alcohol will be served. Dowry has also been denied. The bridegroom will be given only one rupee as Shagun and the mouth will also be sweetened with toffee. Means extravagance should be stopped and full attention will be on saving our cultural values.