प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में कहा कि पाकिस्तान के साथ ना ट्रेड होगा, ना टॉक, सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर बात होगी और 'जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है' यह दुश्मनों ने देख लिया है. दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट भयानक टर्बुलेंस में फंस गई, हालांकि पायलट की सूझबूझ से 227 यात्री सुरक्षित बच गए. देश के कई हिस्सों में बुधवार शाम अचानक आए आंधी-तूफान और बारिश ने गर्मी से राहत दी, जिसके पीछे मौसम विभाग ने साइक्लोनिक सर्क्युलेशन और नमी को कारण बताया. अहमदाबाद में, ८६ वर्षीय मंदाबेन और ८३ वर्षीय उषाबेन, जो 'स्कूटर वाली बा' के रूप में प्रसिद्ध हैं, प्रतिदिन स्कूटर चलाकर आत्मनिर्भरता का संदेश देती हैं; मंदाबेन अपने स्कूटर के बारे में कहती हैं, “स्कूटर स्कूटर नहीं लगता ये ये मेरे परिवार का एक सभ्य है, सदस्य है.” इसके अतिरिक्त, जयपुर में ट्रैफिक पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में त्वरित गश्त के लिए पांच होवरबोर्ड का प्रायोगिक तौर पर उपयोग शुरू किया है, जबकि मनोरंजन जगत में, 'हेरा फेरी ३' फिल्म को लेकर विवाद है क्योंकि परेश रावल ने कथित तौर पर फिल्म छोड़ दी है और उन्हें निर्माता अक्षय कुमार से २५ करोड़ रुपये का नोटिस मिला है.