आज कार्यक्रम में सबसे पहले आपको लेकर चलेंगे महाकाल की नगरी उज्जैन. जहां महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. महाशिवरात्रि में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन भोले नाथ के भक्त अभी से बाबा के दर पर पहुंचने लगे हैं. इस बार महाशिवरात्रि पर उज्जैन में भव्य दीपोत्सव होने जा रहा है. पूरे उज्जैन में 21 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य रखा गया है. मतलब तैयारी दीप जलाने का नया रिकॉर्ड कायम करने की है. आपको बता दें कि पिछले साल अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर 15 लाख दीपक जलाए गए थे.
In today's program, first of all, we will take you to Ujjain, the city of Mahakal. Where preparations for Mahashivaratri are going on in full swing. There are still a few days left for Mahashivaratri, but devotees of Bhole Nath have already started reaching Baba's door.