scorecardresearch

Navratri 2022 : पश्चिम बंगाल की विशेष आर्ट है पटचित्र, जिसे बनाते हैं मुस्लिम कलाकार 

हर पंडाल कुछ न कुछ संदेश ले कर आता है. संदेश वो, जो समस्त समाज के लिए होता है. कही न कही हमारे धर्म जो शिक्षा देते है, उसी शिक्षा को फ़ैलाने की कोशिश है. खास तौर पर अगर पटचित्र थीम पर बने पूजा पंडाल की बात करें तो, वो इसलिए खास हो जाते हैं, क्योंकि कोलकत्ता और ओडिशा की जो कला है, जिसे पटचित्र कहा जाता है. पटचित्र को कॉटन क्लॉथ और पेपर पर बनाया जाता है. सबसे खास बात इस पेंटिंग को मुस्लिम कलाकारों द्वारा बनाई जाती है.

Every pandal comes with some message. The message is that which is for the whole society. Somewhere or the other, what our religions teach, there is an attempt to spread the same learning. Especially if we talk about Puja pandal made on Patachitra theme, it becomes special because the art of Kolkata and Odisha. Which is called 'Patachitra'. Which is made on cotton cloth and paper. The most important thing is this painting is made by a Muslim artist.