scorecardresearch

Pune के दगड़ू सेठ मंदिर का अद्भुत शृंगार, भक्तों ने 21 हजार सूरजमुखी के फूलों से सजाया बप्पा का दरबार

पुणे के विश्व प्रसिद्ध दगड़ू सेठ गणपति मंदिर को भक्तों ने सूरजमुखी के 21 हजार दिव्य फूलों से सजा दिया है. ऐसा दिव्य श्रृंगार इससे पहले शायद ही हुआ हो. ऐसा लग रहा है कि पूरा दगड़ू सेठ मंदिर सूरजमुखी का अलौकिक बागीचा बन चुका है. मान्यता है कि बप्पा के इस दरबार में आकर सच्चे मन से कोई भी मनोकामना की जाए तो बप्पा उसे अवश्य पूरी करते हैं.

Devotees decorated Pune's Shreemant Dagdusheth Halwai Ganpati Mandir with 21 thousand sunflowers. Watch this show to know more about the story.