scorecardresearch

Pushpa-2 ने तीन दिन में तोड़ दिए कमाई के तमाम रिकॉर्ड, जानिए किस-किस फिल्म को छोड़ा पीछे और मिलिए अभिनेत्री Aanchal Munjal से

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा-2 द रूल इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. तीन दिन में फिल्म ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, अभी तक का प्रदर्शन ये साबित कर रहा है कि अगर पुष्पा-1 फायर थी, तो पुष्पा-2 वो फायर है, जिसकी तपिश से बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त होना तय है. 'पुष्पा 2' ने रिलीज के 5 दिन में ही 800 करोड़ का कारोबार करके नया रिकॉर्ड बना दिया है.