scorecardresearch

Film Dhurandhar में आर माधवन का जबरदस्त लुक, जानिए उन्हीं से इस लुक के लिए करनी पड़ी कितनी मेहनत

चाय पर चर्चा में सबसे पहले बात फिल्म धुरंधर की. जिसका दमदार ट्रेलर कल लॉन्च किया गया है, लेकिन ट्रेलर के सामने आने के बाद से आर माधवन के लुक को लेकर चर्चा हर तरफ हो रही है. हर कोई माधवन के इस लुक को देख हैरान है. नए लुक में माधवन को देख कई लोग उन्हे पहचान भी नहीं पा रहे, ज़ाहिर है अपनी नई पहचान बनाना आसान नहीं होता, ऐसे में माधवन में इस लुक के लिए कड़ी मेहनत की है.