कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा अपने अलग अंदाज की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इस बार सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं. ये वीडियो है दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन का. जहां राहुल गांधी कुली बने नजर आए. राहुल गांधी ने कुलियों की तरह लाल टी-शर्ट, बैज पहना और यात्रियों का ट्रॉली बैग भी उठाया. कांग्रेस नेता से मुलाकात के बाद कुली और ऑटो ड्राइवर काफी खुश नजर आए. राहुल गांधी ने कुलियों की सारी समस्याओं को सरकार के सामने रखने का आश्वासन भी दिया.
Rahul Gandhi become coolie, picked passenger bags at Anand vihar railway station Delhi