scorecardresearch

Rajamouli की फिल्म वाराणसी का टीजर फ्रांस में लॉन्च, टाइटेनिक के डायरेक्टर ने की तारीफ, आप भी देखिए

सबसे पहले बात एस एस राजामौली की फिल्म वाराणसी की. जो रिलीज से पहले ही पैन इंडिया नहीं बल्कि ग्लोबल हो चुकी है...। भारतीय सिनेमा के इतिहास में वाराणसी ने एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। वाराणसी पहली ऐसी भारतीय फिल्म बन गई है जिसका टीजर फ्रांस के एक थिएटर में भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया..