scorecardresearch

Chambal River Front: 22 घाट, 6 किलोमीटर लंबाई, लीनियर फाउंटेन...कुछ ऐसा है चंबल रिवर फ्रंट

राजस्थान का कोटा कल तक आईआईटी, मेडिकल की कोचिंग के लिए जाना जाता था मगर आज इस शहर को एक और नई पहचान मिल रही है. कोटा में चंबल रिवर फ्रंट बनकर तैयार है. करीब 6 किलोमीटर में फैले इस रिवर फ्रंट से ना सिर्फ पर्यटन उद्योग को पंख लगेंगे बल्कि शहर की सैलाब की समस्या भी इससे दूर होगी. कोटा बैराज से नयापुरा पुलिया तक 2.75 किमी की लंबाई में चंबल नदी के दोनों किनारों पर चंबल रिवर फ्रंट को विकसित किया गया है. इस रिवर फ्रंट की कुल लंबाई 6 किलोमीटर है.

Rajasthan's Kota will also now be known for its 6-km-long Chambal Riverfront. The project has been developed at a cost of Rs 1,400 crore. Watch this show to know more.