रजत राठौड़ यूं तो दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं लेकिन इन्हें पहचान इनके सुरों ने दी. संगीत और खाकी की ये अनूठी जुगलबंदी लोगों को खूब भा रही है और इस तरह रजत की गायिकी ने उन्हें सोशल मीडिया का स्टार बना दिया है. रजत राठौड़ मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले हैं. गायक-संगीतकार बनना चाहते थे लेकिन हालात ने ऐसी करवट ली कि रजत को दिल्ली पुलिस सेवा से जुड़ना पड़ा लेकिन ना संगीत छूटा, ना सुरों की दीवानगी और यही जुनून अब इस यंग कॉप की नई पहचान बन गया है.
Rajat Rathore, a Delhi Police constable is drawing everyone's attention on the internet with his singing talent. Watch this show to know more about the story.