कल रक्षाबंधन है और राखी के अलग-अलग रंग पूरे देश में दिखाई दे रहे हैं. कहीं तिरंगा राखी की धूम है तो कहीं जवानों को बॉर्डर पर राखी बांधी जा रही है. कहीं पीएम मोदी के लिए खास राखी तैयार करवाई गई है. तो कहीं ईको फ्रेंडली राखी का क्रेज है और कहीं पेड़ों को राखी बांधी जा रही है. राखी के तमाम रंग हमने आपके लिए समेटे हैं. चलिए देखते हैं.
Tomorrow is Rakshabandhan and different colors of Rakhi are visible across the country. Somewhere the tricolor Rakhi is being celebrated and somewhere the soldiers are being tied Rakhi on the border.