scorecardresearch

Ram Navami 2024: दूध से अभिषेक, पंचामृत से स्नान और फिर सूर्य की किरणों से रामलला का तिलक, नए मंदिर में ऐसी रही पहली रामनवमी

500 साल बाद बने भव्य मंदिर में आज पहली बार अयोध्या नगरी ने रामनवमी का उत्सव मनाया. दुल्हन की तरह सजी रामनगरी फूलों की खुशबू से महक रही है. आज राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह 3.30 बजे खोल दिए गए ताकि भक्त अपने आराध्य को सजते-संवरते भी देख पाएं. ऐसे में सबसे पहले श्री रामलला का मंत्रोच्चार के साथ पुजारियों ने दूध से अभिषेक किया और पंचामृत से भगवान को स्नान करवाया गया. दोपहर लगभग 12 बजे रामलला का सूर्याभिषेक भी हुआ.

This year's Ram Navami celebrations were special in Ayodhya. The Surya Tilak ceremony of Ram Lalla was performed in Ram Temple.