राजस्थान से श्रीराम स्तंभ अयोध्या के कारसेवकपुरम पहुंच चुके हैं. जहां उनका विधिवत पूजन हुआ. अब पितृपक्ष के बाद शुभ मुहूर्त में इसे मणि पर्वत पर स्थापित कर दिया जाएगा. पहला श्रीराम स्तंभ मणि पर्वत पर स्थापित किया जाएगा. जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'राम वन गमन मार्ग' और राम से जुड़े 290 स्थान पर 'श्रीराम स्तंभ' लगाए जाएंगे. इसके लिए खास तौर पर उन स्थानों को चुना गया है, जहां रामायण के अनुसार राम अपने वनवास के दौरान गए थे.
After covering a distance of 1200 km Ram Stambh (pillar) reached Karsevakpuram in Ayodhya from Rajasthan. Watch this show to know more about the story.