scorecardresearch

Rangbhari Ekadashi 2024: रंग-गुलाल से सराबोर पूरा देश, देखें कैसी है रंगभरी एकादशी की रौनक

आज वाराणसी, अयोध्या और ब्रजधाम के मंदिरों में अबीर-गुलाल उड़ाए गए. द्वारिकाधीश मंदिर से भी रंगभरी एकादशी खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं. मंदिर परिसर में देसी हो या विदेशी श्रद्धालु, हर कोई रंगभरी एकादशी के रंग-बिरंगे माहौल में खुद को रंगता दिखा. रंगभरी एकादशी पर द्वारिकाधीश मंदिर के इन अलौकिक पलों का हर कोई साक्षी बनने के लिए लालायित दिखा.

The celebrations of Rangbhari Ekadashi took place all across the country. Rangbhari Ekadashi is a date which has special significance for the devotees Lord Shiva.