scorecardresearch

रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म धुरंधर हुई रिलीज, जानिए कैसी है फिल्म और दर्शकों ने दिया कैसा रिस्पॉंस

आज चाय पर चर्चा में फर्स्ट डे फर्स्ट शो उस फिल्म का. जिसका ट्रेलर आने के बाद से ही तगड़ा हाइप क्रिएट हुआ था. आज बड़े पर्दे पर रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म धुरंधर रिलीज हो गई. रिलीज से महीनों पहले ही चर्चा का विषय बनी धुरंंधर ने रिलीज होने पर भी सुर्खियां बटोरना जारी रखा हुआ है.