scorecardresearch

Weather Update: भीषण गर्मी से मिलने वाली है राहत, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तटीय राज्यों में हो रही प्री-मॉनसून बारिश, देखिए मौसम विभाग ने क्या कहा

देश के कई हिस्सों में प्री-मानसून वर्षा हो रही है और केरल में मानसून समय से पहले, संभवतः 22 से 24 मई के बीच, दस्तक दे सकता है, जिससे गर्मी से राहत की उम्मीद है. जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में बीएसएफ की महिला कमांडो सीमा पर तैनात हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी कार्रवाई का जवाब दिया था; एक महिला कमांडो के अनुसार, 'पीछे हटने का सवाल पैदा नहीं होता था.' गुजरात के गिर में एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर 891 हो गई है. गुजरात में एशियाई शेरों की संख्या में वृद्धि हुई है; मई 2025 में हुई सोलहवीं गणना की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 891 शेर हैं. साल 2020 में यह संख्या 674 थी, जिससे पांच वर्षों में 217 शेरों की बढ़ोतरी हुई है. यह गणना 10 से 13 मई के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व अन्य हाई-टेक तरीकों से 11 जिलों में की गई.