scorecardresearch

Saiyaara Movie का Box Office पर धमाल, लगातार कर रही दमदार कमाई, देखिए कैसे इस फिल्म के टाइटल ट्रैक ने बदल दी सिंगर की किस्मत

चाय पर चर्चा में सबसे पहले बात फिल्म सैयारा की सूनामी की. इस फिल्म का खुमार दर्शकों पर छाया हुआ है. और लोगों के जुबां पर फिल्म का नाम है. शायद यही वजह है कि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार दमदार कमाई कर रही है.