आज की प्रमुख खबरों में, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ODI विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है. जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन से टीम ने 339 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया, जो महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है. फाइनल में टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. वहीं, सुपरस्टार शाहरुख खान अपने #AskSRK सेशन को लेकर चर्चा में रहे. एस.एस. राजामौली ने 'बाहुबली' फ्रैंचाइज़ी के लिए 'बाहुबली 3' और 120 करोड़ की एनिमेटेड फिल्म की पुष्टि की. देश सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. राजस्थान के सीकर में खाटूश्याम जी के जन्मोत्सव पर लाखों भक्त जुटे हैं. पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध पशु मेला 5 नवंबर तक जारी रहेगा, जिसमें राजस्थानी संस्कृति के कार्यक्रम हो रहे हैं. उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ी है. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने हैलोवीन मनाया.