आज चाय पर चर्चा में सबसे पहले बात करेंगे बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान की. वैसे तो सलमान खान बॉलीवुड के सुल्तान भी हैं और टाइगर भी. ये उनके चंद रोल हमने आपको बताए लेकिन सलमान वो हैं जो हर रोल में फिट हैं. जैसे-जैसे दौर बदला इनके चाहने वाले भी बढ़ते गए. दीवानगी ऐसी कि फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है.