scorecardresearch

Raghunathji Shobhayatra: श्री रघुनाथ जी की शोभायात्रा, कुल्लू में आई आस्था और उमंग की बहार

कार्यक्रम में आज सबसे पहले हम आपको आस्था और उत्सव के रंग दिखाने जा रहे हैं. आपको लिए चलते हैं हिमाचल प्रदेश के कु्ल्लू, जहां भगवान रघुनाथ की शोभायात्रा निकाली गई. पहले पूरे विधि-विधान से पूजा की गई. उसके बाद भगवान रघुनाथ पालकी पर सवार हो कर नगर भ्रमण पर निकले. अपने अराध्य की झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. आपको बता दें बसंत पंचमी के साथ ही कुल्लू में होली उत्सव का भी शुभारंभ हो गया है.

Today, first of all in the program, we are going to show you the colors of faith and celebration. Let us take you to Kullu in Himachal Pradesh, where a procession of Lord Raghunath was taken out. First worship was done with complete rituals. After that Lord Raghunath went on a city tour riding on a palanquin. A huge crowd of devotees thronged to have a glimpse of their deity. Let us tell you that along with Basant Panchami, Holi festival has also started in Kullu.