scorecardresearch

मां हिंगलाज मंदिर में पूरी होतीं हैं सभी की मनोकामनाएं, Navratri में यहां दूर-दूर से आते हैं भक्त

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बाड़ी में मां हिंगलाज मंदिर है. इस मंदिर को लेकर भक्तों में गहरी आस्था है. कहते हैं यहां आकर जो भक्त पूरे मन से मां की अराधना करता है मां उसकी मनोकामना जरूर पूरी करती हैं. कहा जाता है कि ये मंदिर लगभग 500 साल पुराना है और इसे ज्योति स्वरूप में संत भगवानदास ले आए थे. मां हिंगलाज के मंदिर को लेकर कई चमत्कारों का दावा भी किया जाता है.

Devotees have deep faith in Hinglaj Mata mandir of Raisen district of Madhya Pradesh. It is said that this temple is about 500 years old. Watch this show to know more.